13 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर खेग्रामस के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन।

मोरसंड-ठहरा सीमान श्री चंदेश्वर सिंह के घर के निकास से राजकुमार पासवान दो पासवान टोला तक पहुंच पथ सड़क का निर्माण कराने की गारंटी की जाए।:- अमित कुमार


पूसा अंचल के विभिन्न पंचायतों में गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दी गई लेकिन अभी तक पर्चाधारियों वह जमीन दखल नहीं कराई गई गरीब भूमिहीनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण।:- जीवछ पासवान


अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रखंड कमिटी के झंडा बैनर तले मानस मंदिर से प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकालकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता के खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार व संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। वही बैठक में मुख्य वक्ता भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव,माले जिला कमिटी सदस्य जयंत कुमार उपस्थित थे। 


मोरसंड-ठहरा सीमान श्री चंदेश्वर सिंह के घर के निकास से राजकुमार पासवान दो पासवान टोला तक पहुंच पथ सड़क का निर्माण कराने, मोरसंड एवं कुबौलीराम पंचायत में रेखा देवी पति दिलीप माझी, मनीषा देवी पति रविंद्र पासवान पूर्व में वासगीत पर्चा दिया गया है उसे सभी को अविलंब भूमि देकर बसाया जाए, पूसा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मनरेगा मजदूरों को नियमित 200 दिन काम देने व हो रहे लूट-खसोट, फर्जी निकासी पर उच्चस्तरीय जांच कराने, जन वितरण प्रणाली में हो रहे धांधली, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे गड़बड़ी, दाखिल खारिज के नाम पर पैसा उगाही पर रोक लगाने, आंगनवाड़ी में लूट खसोट पर रोक लगाने, पशु शेड के नाम पर पैसा उगाही, दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड- 9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रखंड के दक्षिणी हरपुर, चंदौली, गंगापुर सहित सभी पंचायतों में नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने तथा प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे सहित 13सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे तीन सदस्य खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, जय कला देवी, कैलाश राम को उपस्थित वक्ताओं द्वारा जीवछ पासवान, उपेंद्र राय, अमित कुमार, रौशन कुमार, सुनीता देवी ने माला पहनाकर विधिवत अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया। 


वहीं अनशन पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित

खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा कि पूसा अंचल के विभिन्न पंचायतों में गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दी गई लेकिन अभी तक पर्चाधारियों वह जमीन दखल नहीं कराई गई गरीब भूमिहीनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण इसे अभिलंब सभी भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराया जाए।


मुख्य वक्ता जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि गरीब भूमिहीनों वासगीत पर्चा देने के बावजूद भी उसे जमीन उपलब्ध नहीं कराना गया प्रखंड प्रशासन का दुर्भाग्य पूर्ण है खेग्रामस के झंडा बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन को सभी मांगों पर प्रखंड प्रशासन संबंधित मानव को जांच कराते हुए संबंधित कर्मचारी करवाई करें नहीं तो मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर भी आंदोलन किया जाएगा।


खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहां की 13 सूत्री मांगों पर प्रखंड प्रशासन वार्ता करके संबंधित कर्मचारी, जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई नहीं किए तो आने वाले दिनों में आक्रोशपूर्ण आंदोलन प्रखंड से लेकर जिला तक किया जाएगा।


आगे भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि मोरसंड-ठहरा सीमान श्री चंदेश्वर सिंह के घर के निकास से राजकुमार पासवान दो पासवान टोला तक पहुंच पथ सड़क का निर्माण कराने की गारंटी अभिलंब प्रखंड प्रशासन करें।


अनशन में उपस्थित इंकलाबी नौजवान सभा आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जयंत कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य अमृता देवी, सुनीता देवी, मतहु महतो, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, मो. इस्तेखार, मो. यासिन इंद्रदेव कुमार, राजकुमार, सीमा देवी अनीता देवी, सोना देवी, रोशनी कुमारी, किरण देवी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !