राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरज दुबे के घर पर 100 लोगो के साथ चिकवा समाज के लोगो ने हमला कर दिया। अमरपाटन पुरानी बस्ती वार्ड 6 में सूरज दुबे के घर पर तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया ।
सूरज ने बताया की उनके भाई के साथ किसी बात को लेकर चिकवा समाज के लोगो बहस छोटी बहस हो गई थी उसी बात को लेकर चिकवा समाज के लोगो ने उनके भाई को बुलाया और उनको बुरी तरह पीटा उसके बाद उनके भाई वहा से भाग कर घर में आकर छिप गए। लेकिन वह लोग फिर भारी भीड़ के साथ मिलकर तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया और पुलिस मौके पर आकर मामले को शांत कराकर चली गई। लेकिन फिर वह लोग दोबारा हमला किया। जिसके बाद पुलिस देर रात तक सूरज दुबे के घर पर रही। और मामले को शांत कराया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर सूरज दुबे एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा कर दोसियो पर जल्द कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग की।