Rajasthan : सोनिया गांधी बनीं राज्यसभा सांसद, निर्विरोध जीती चुनाव, बीजेपी के खाते में मात्र आई दो सीट

राजस्थान : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का दौरा शुरू हो चुका है, सभी राजनीतिक दल सियासी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान से सोनिया गांधी राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध जीत गई हैं। साथ ही BJP से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ की भी जीत हो गई है। 


राजस्थान मे बीजेपी का ये हाल कुछ एक ओर इशारा कर रहा है लेकिन देखने बाली बात ये है की अब इन सीटों पर चुनाव नहीं कराया जाएगा। दरअसल, राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया है गांधी नेहरू परिवार की दूसरी महिला राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी बुरे दौर से गुजर रही कॉंग्रेस के लिए एक उम्मीद की किरण है साथ ही 2024 के इलेक्शन मे काफी इससे मदद मिलने की उमीद है

 
गौरतलब हो कि सोनिया गांधी गांधी-नेहरू परिवार की दूसरी महिला है जो राज्यसभा जा रही हैं। मालूम हो कि 14 फरवरी को सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल किया था। उनके साथ बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे थे

  
और हम बात करे बीजेपी की तो मंगलवार को यहां विधान सभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया। राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से तीनों प्रत्याशियों निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !