पटना : बिहार में सक्षमता परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ए बार फिर सक्षमता परीक्षा को लेकर बिहार शिक्षक विरोध प्रदर्शन करने जा रहे है। जानकर के अनुसार बिहार शिक्षक एकता मंच की ओर से सक्षमता परीक्षा के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर नियोजित शिक्षक संघ की पटना में बैठक हुई है। वहीं इस बैठक में नियोजित शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है कि सभी जिला मुख्यालय पर एग्जाम के लिए जारी एडमिट कार्ड को जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
एडमिट कार्ड जला किया जाएगा विरोध प्रदर्शन।
बिहार शिक्षक एकता मंच के सदस्यों का कहना है कि सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। बिना शर्त हम लोगों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार को 48 घंटे का समय दिया गया है। अगर हमारी मांग नहीं सुनी गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। विधायकों का भी घेराव करेंगे, वहीं आज यानी 25 फरवरी को शिक्षक सक्षमता परीक्षा के प्रवेश पत्र जलाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बिहार शिक्षक एकता मंच में ये सारे फैसले लिए गए है।