तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' का दूसरा चरण, आज पहुंचेंगे समस्तीपुर

नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा 20 फरवरी से शुरू किया गया इस यात्रा का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया। आज 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के दूसरा चरण की शुरुआत किया जाएगा। दूसरा चरण 28 फरवरी को समाप्त होगा। जन विश्वास यात्रा के पहले चरण में तेजस्व यादव द्वारा लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय की गई है।


जहां लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल पहुंचेगी और यहीं रात्रि विश्राम होगा। 26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम। 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम। अंतिम दिन 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापसी होगी।


इसके साथ ही पूरी यात्रा के दौरान सड़क मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का उन्होंने अभिवादन किया और आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'जन विश्वास रैली' में आने का निमंत्रण दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !