मल्लिकार्जुन खरगे को मिली Z Plus की सुरक्षा

मल्लिकार्जुन खरगे को मिली Z Plus की सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद लिया गया फैसला, क्या इसके पीछे चुनाब है या और कोई और नई सजिश कन्वर्जन अपनी सीमा पर है

मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा में CRPF के कमांडो तैनात रहेंगे. इसके पीछे क्या कारण है वो तो समय के साथ ही पता चलेगा मल्लिकार्जुन खरगे भारत देश के लिए वेहद खास है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को केंद्र सरकार ने Z Plus सुरक्षा प्रदान की है गृह मंत्रालय ने यह फैसला केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की खतरे की रिपोर्ट के बाद लिया है


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा में CRPF के कमांडो तैनात रहेंगे. मालूम हो Z Plus की सुरक्षा उन लोगों को दिया जाता है, जो देश के लिए बेहद खास माने जाते हैं. जब सुरक्षा खतरे को लेकर हो या फिर कोई खतरा होता है, तो गृह मंत्रालय वैसे व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है जिससे वो सुरक्षित रह सके ,अगर हम बात करे z सिक्युरिटी की तो Z Plus सुरक्षा को सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है. जिसमें 10 से ज्यादा NSG के कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 जवान तैनात रहते हैं. 

सभी कमांडो 24 घंटे व्यक्ति के चारों तरफ नजर रखते हैं. हमला होने की स्थिति में कमांडो अपनी जान में खेलकर व्यक्ति की सुरक्षा करते हैं. सभी जवान स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त होते हैं और उनके पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं और वो 24 घंटे नजर बना कर रखते है जिसमे चूक की कोई भी गुंजाइस नहीं रहती है जिसको की z सिक्युरिटी बोलते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !