BLS आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई-जीजेएवाई के लाभार्थियों का करेगी सत्यापन ओडिशा सरकार से मिला अधिदेश

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025: प्रमुख तकनीक आधारित सेवा प्रदाता कम्पनी बीएलएस इंटरनेशनल जो बीएलएस ई-सर्विसेज की मूल कंपनी है, को ओडिशा सरकार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – गोपाबंधु जन आरोग्य योजना (AB PMJAY-GJAY) के अंतर्गत लाभार्थी सत्यापन सेवाएं प्रदान करने का कार्य सौंपा गया है।


बीएलएस ई-सर्विसेज की मूल कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल है और प्रमुख तकनीक आधारित सेवा प्रदाता है, ओडिशा सरकार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – गोपाबंधु जन आरोग्य योजना (AB PMJAY-GJAY) के अंतर्गत लाभार्थी सत्यापन सेवाएं प्रदान करने का कार्य सौंपा गया है।

यह पहल नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के सहयोग से शुरू की गई है और इसका उद्देश्य पूरे राज्य में 3.5 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी को-ब्रांडेड एबी-पीएमजेएवाई-जीजेएवाई कार्ड वितरित करना है। इस ज़िम्मेदारी के तहत, बीएलएस राज्य सरकार और एनएचए के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेगा और एबी पीएमजेएवाई-जीजेएवाई कार्डों के लंबित कार्ड वितरण की समस्या को सुलझाएगा।

बीएलएस इंटरनेशनल के जेएमडी और बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, "ओडिशा सरकार द्वारा हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर हम गौरवान्वित हैं।" एबी-पीएमजेएवाई-जीजेएवाई योजना ओडिशा के लोगों के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाली योजना है, जो उन्हें बिना किसी वित्तीय कठिनाई के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती है। हम निर्बाध लाभार्थी सत्यापन सेवाएं और एबी-पीएमजेएवाई-जीजेएवाई कार्ड का समय पर वितरण सुनिश्चित करेंगे। हमारा मानना है कि हमारी विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी अवसंरचना ओडिशा के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ और किफायती बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

हम अन्य राज्य सरकारों के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं, पंजाब में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ घर-घर जाकर आधार नामांकन और अद्यतन सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। यह सेवा विशेष रूप से बच्चों, दिव्यांगजनों, बिस्तर पर पड़े मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए है, जो आधार केंद्र तक नहीं जा सकते।"

एबी पीएमजेएवाई-जीजेएवाई योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समग्र स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की एक अभिनव पहल है। यह योजना लाभार्थियों को वित्तीय सुरक्षा देते हुए उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर देती है। इस योजना के तहत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर और महिलाओं के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये का विशेष कवर प्रदान किया जाएगा। 

About BLS

www.blseservices.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !