Purniya ज़िला के के० नगर प्रखंड के अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के आदमपुर वार्ड नं० - 07 में सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया हैं
रिपोर्ट विशेष संवाददाता ज्योति कुमारी झा
आदमपुर से परोरा जाने वाली सड़क बहुत ही ख़राब तरीक़े से बन रही है।यहाँ की एम॰एल॰ए॰ लेशी सिंह जी है जो सिर्फ़ एम॰एल॰ए॰ ही नही बल्कि बिहार सरकार में मंत्री भी है तब ये हाल है।ये रोड धमदाहा विधायक लेशी सिंह जी के द्वारा फण्ड रिलीज़ किया गया था जो कि अप्रैल 2020 में उदघाटन हुआ था जो कि अभी सड़क को आज अप्रैल 2022 को सड़क का काम पूरा हो रहा है।सड़क में आधा इंच से कम का अलकतरा वाला मेटेरियल दिया जा रहा है।
जिस कारण से सड़क मुसकिल से 6 महीने भी नही टिकेगा।पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने वाला है और भूमि अधिग्रहण की जो समस्या थी वो भी ख़त्म हो गयी है तो अब जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट का काम भी शुरू हो जाएगा और उसके बाद उड़ान भी ,और वहाँ जाने का एक रास्ता ये भी होगा।अब सोचने वाली बात ये है की जहाँ दूसरे एयरपोर्ट जाने का रास्ता चका चक होता है वही पूर्णिया एयरपोर्ट जाने का रास्ता ऐसा घटिया होगा।सड़क के लिए!बाक़ी चीजों के लिए फंड के नाम पर करोड़ों में पैसा आता है मगर काम क्या होता है देख सकते है।ऐसे रोड कही से भी लाखों, करोड़ों का नही हो सकता है तो पैसे कहाँ जाते है बड़ा सवाल है!
ख़ैर दूसरी जगहों का फिर भी छुप जाएगा मगर एयरपोर्ट का घटिया रास्ता नही छुपेगा जो भी आएगा सब बाहर जाकर बोलेगा ।वैसे ही बिहार कम बदनाम नही है जो और बदनाम होने का कारण बने!