समस्तीपुर एनसीसी उड़ान (यूनाईटेड एवं डिसप्लिनड एलुमनाई एसोसिएशन ) पटना के द्वारा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ सत्यन कुमार और एनसीसी पदाधिकारी डॉ सफवान सफ़वी को सम्मानित किया गया हैं,एनसीसी उड़ान समस्तीपुर के जिला नोडल अमरजीत कुमार के द्वारा उड़ान द्वारा आयोजित होने वाले सारी गतिविधियों पर चर्चा किया गया!
उन्होंने बताया कि हाल में एनसीसी उड़ान और एनसीसी निदेशालय बिहार एंड झारखंड के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वर्णम विजय दिवस के उपलक्ष में साइक्लिंग एक्सपेंडिशन का आयोजन किया गया था!जिसमें समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के एनसीसी कैडेट्स यूओ अमरजीत कुमार और अंकिता कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया!
एनसीसी उड़ान कैडेट्स में अनुशासन, एकता, धर्मनिरपेक्षता,नेतृत्व,स्पोर्ट्समैनशिप के गुण विकसित एवं युवाओं को रोजगार के लिए मार्गदर्शन करती हैं! मौके पर कॉलेज के वरीय प्रो डॉ मुकुंद कुमार,सुमित भारती, ऋषिकेश झा आदि उपस्थित थे!