Samastipur कॉलेज के छात्रों के बीच आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समस्तीपुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न में 'आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण' कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम (अग्निशमन सेवा समस्तीपुर), ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं, उनसे बचाव एवं विभिन्न कार्य-प्रणालियों की जानकारी दी!


एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी उड़ान के स्वंयसेवक , राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा अन्य विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।  मध्यांह में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी श्री महेश कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जंतुविज्ञान के प्रोफेसर श्री सच्चिदानंद तिवारी ने की तथा मंच-संचालन डॉ आशीष पांडे ने किया। डॉ तिवारी ने सूचना एवं संचार क्रांति में श्री राजीव गाँधी के अभूतपूर्व योगदान को रेखांकित किया, डॉ अनिल कुमार सिंह ने सद्भावना के महत्त्व को बतलाया। इस अवसर पर डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ सफ़वान सफ़वी, डॉ अखिल वर्मा, डॉ जावेद अनवर, डॉ नीतू कुमारी, डॉ उपासना झा, डॉ अनिल कुमार कर्ण, डॉ बबिता कुमारी, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ अमृता कुमारी, डॉ वसुंधरा राज, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ अली इमाम, डॉ विश्वनाथ साह, डॉ विवेकानंद मिश्र, अशोक कुमार झा, अमरजीत कुमार (जिला नोडल पदाधिकारी- एनसीसी उड़ान) आदि उपस्थित थे। रौशन कुमार, राज कुमार ठाकुर, संतोष कुमार पंडित, ऋषिकेश झा, तन्नू कुमारी, कुमारी संगम, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सूर्यकांत सिंह, पंकज राम  आदि उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !