नेशन संवाद संवाददाता हसनगंज
हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत अंतर्गत महनौर छठ घाट में महापर्व छठ को लेकर मुखिया सागर यादव की अगुवाई में ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया. ग्रामीणों के साथ मुखिया ने भी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया. जिसको लेकर मुखिया सागर यादव ने बताया कि महापर्व छठ को देखते हुए छठ व्रतियों को पूजा पाठ करने में सुविधा हो इसको लेकर पंचायत स्तर पर सभी छठ घाटों में साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की जा रही है. जिसमें महानौर छठ घाट में ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर सभी ग्रामीण हाथ में झाड़ू लेकर घाटों की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का प्रण लिया. बताया स्वच्छता में ही ईश्वर का
वास है, इसलिए पूजा पाठ साफ सुथरे जगह पर होना चाहिए. सफाई अभियान दौरान मुखिया सागर यादव ने बताया कि अधिकांश छठ घाटों में पक्की छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जल्द ही सभी छठ घाटों में पक्की छठ घाट का पुर्ण निर्माण कार्य करा दिया जाएगा. मुखिया सागर यादव ने महापर्व छठ को शांतिपूर्ण माहौल मनाने को लेकर आमजनों से अपील करते हुए कहा कि गहरे पानी में बेरेकेटिंग व लाल झंडे का निशान लगाया जाएगा ताकि लोग सुरक्षित अर्घ्य अर्पण कर सके. साथ ही महिला छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन की बनाएं जाने पर चर्चा किया. इस अवसर पर मुखिया के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।