नेशन संवाद संवाददाता हसनगंज
हसनगंज थाना में शांति समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण।
हसनगंज. थाना प्रांगण में महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ रितेश कुमार व थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने मौजूद लोगों को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन की पूर्ण मदद करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से लोग दूर रहें. कहीं कोई अप्रिय बात हो तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही बीडीओ रितेश कुमार ने छठ घाट कमेटी के सदस्यों से छठ घाटों की साफ-सफाई व बैरिकेटिंग की व्यवस्था पर चर्चा की. साथ ही जहां गहरा पानी वहां लाल झंडा गाड़कर निशान लगा दें. छठ घाट में व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही आयोजित बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य लोगों ने त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, मुखिया में सागर यादव, मो रुस्तम अली, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, भाजपा जिला संयोजक ज्योतिषकांत कुअंर, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, मुखिया प्रतिनिधि राधा उरांव, सरपंच अनील मंडल, समाजसेवी शीतल प्रसाद साह सहित कई जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।