विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर, बिहार का ट्रीबॉय कन्हैया व आपका बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला के संचालक गुरुजी कन्हैया सर जो पिछले दस महीनों से गरीबों, दलितों, असहायों और पिछड़े वर्गों के जाति के बच्चों को निःशुल्क पाठशाला खोलकर निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहें हैं!
पाठशाला के शुरुवाती दौर में दस से पंद्रह बच्चें पढ़ने के लिए आते थे | समय बीतता गया और पाठशाला में बच्चों की बढ़ोतरी हुई | अभी वर्तमान में चालीस से पचास बच्चें निःशुल्क शिक्षा ले रहें हैं | बतातें चलें कि ट्रीबॉय कन्हैया निःशुल्क देने के साथ–साथ निःशुल्क पौधरोपण भी करवाते हैं | इनका कार्य अद्भुत और बहुत ही सराहनीय है | ट्रीबॉय भारत माता को पर्यावरण प्रदूषण रूपी समस्या से आज़ाद कराने के लिए किन्हीं का जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी के सालगिरह पर निःशुल्क पौधरोपण करवाते हैं | जिससे हमारा पर्यावरण संतुलित और सुरक्षित रहेगा | ट्रीबॉय कन्हैया सैकड़ों पौधरोपण कर चुके हैं |