मोतिहारी । सीमा प्रबंधन विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार दिनांक 1 नवंबर 2022 को भारत - नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति(BDCC) की बैठक आईसीपी, रक्सौल में आयोजित की गई
भारतीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक एवं जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण कुंदन कुमार तथा नेपाल प्रतिनिधि मंडल सीडीओ परसा नेपाल उमेश कुमार ढकाल के द्वारा भारत- नेपाल के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई ।
नेपाल निर्वाचन के मद्देनजर 18 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक 72 घंटे के लिए बॉर्डर सिलिंग पर चर्चा की गई । आसूचनाओं का आदान प्रदान पर चर्चा की गई ।
केमिकल ड्रग्स कंट्रोल, क्रिमिनल एक्टिविटीज ,स्मगलिंग एवं अवैध सामग्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई । मानव व्यापार पर रोक लगाने पर विशेष चर्चा की गई । बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु क्रॉस बॉर्डर पर नियंत्रण हेतु विस्तृत चर्चा की गई । नेपाल में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर सीमा सील करने, बाढ़ आपदा, सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने आदि विषयों पर भारत नेपाल के बीच आपसी सहमति पर विस्तृत चर्चा की गई । उक्त विषयों पर सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण वातावरण में दोनों देश के पदाधिकारियों के बीच वार्ता संपन्न हुई ।
समन्वय समिति की इस बैठक में भारत के तरफ सेपु लिस अधीक्षक मोतिहारी डॉ कुमार आशीष,उपविकास आयुक्त मोतिहारी समीर सौरभ,अपर समाहर्ता मोतिहारी पवन कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम,एस डी पी ओ रक्सौल चंद्रप्रकाश,पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा,पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव एसएसबी एवं अन्य डीआर सिंह , अमरेंद्र मोनी सिंह, अश्वनी कुमार, रामवीर यादव ,हर्मेंद्र कुमार दुबे, प्रवीण कुमार एसभी । नेपाल की तरफ से पुलिस अधीक्षक परसा रमेश कुमार बसनेत, पुलिस अधीक्षक परसा तेज प्रसाद पोखरेल ,डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर परसा दीपक खडका,चीफ कस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, बीरगंज , नवराज धुगाना ,चीफ लाइजन ऑफिसर ,बीरगंज, नेपाल , उमेश चंद्र द्विवेदी,राज कुशवाहा, कृष्णा बहादुर कटुवाल , रविंद्र बोगाटी, राजेंद्र थापा, संतोष धुंगल, कृष्णा बहादुर शाही, वीर बहादुर बुद्धा, ध्रुव बहादुर , मुकुंद बहादुर खडका , सुमन जीमेरे, भुनेश्वर तिवारी, विनोद खटीवाडा, सुशांत बरल, श्रीप्रकाश देवकोटा, चिरंजीवी शर्मा, महेश राज , सुभाष कुमार , विशाल माला, राजेंद्र प्रसाद चंदेल, भीम कांता पांडेल, निरंजन भंडारी ।