पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की विकास के कार्यो की समीक्षा

डीएम ने नगर परिषद को दिया आदेश हाजीपुर शहर का ड्रोन के माध्यम से कराए रिकार्डिंग 

हाजीपुर डीएम श्री यशपाल मीणा के द्वारा जिले में चल रहे विकास के कार्यों की समीक्षा के लिए तकनीकी विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी।इस बैठक में बारी-बारी से एक-एक विभाग के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी। सर्वप्रथम वुडको के अभियंता ने बताया कि शहर को जल जमाव से मुक्त करने के लिए कुल 138 किलोमीटर पाईप बिछाने का लक्ष्य रखा


गया था जिसके विरूद्ध 103 किमी पाईप बिछा दिया गया है। वर्तमान में सुभाष चौक से रामाशीष चौक तक पाईप बिछाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सिवरेज नेटवर्क के अन्तर्गत कुल चार आईपीएस बनाना था जिसमें तीन का कार्य चल रहा है और एक में रेलवे से एनओसी लेना है। घाट निर्माण कार्य के लक्ष्य का पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी बूटन दास घाट और सीढ़ी घाट के पास कार्य किया जाना है, परन्तु जल स्तर बढ़ा होने के कारण थोड़ा विलम्ब हो रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल के लिए पाईपलाईन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब इसका इण्टरकनेक्शन किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता भवन के द्वारा बताया गया कि सहकारिता भवन और आईटीआई हाजीपुर तथा महनार का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे ससमय पूरा किया जाएगा। कृषि के तीन प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है जिसमें दो देसरी में एवं एक खोपी में है। यहाँ मिट्टी भरायी और चाहरदिवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महनार में नया रजिस्ट्री कार्यालय तथा लालगंज में 10 कमरों का मदरसा बनना है जिसकी प्रक्रिया चल रही है।वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वैशाली प्रखंड अन्तर्गत निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के लिए एप्रोच पथ की निविदा प्रक्रिया चल रही है। लालगंज बाईपास का निर्माण होना है। जिसके लिए वन विभाग एवं सिंचाई विभाग से एनओसी की मांग की गयी है इसके लिए दोनों विभागों को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व की सभी योजनाएँ लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है।कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा बताया गया कि शहर के विकास के लिए कुल 12 योजनाएँ ली गयी थी जिसमें 5 पूर्ण है और 7 पर कार्य चल रहा है। अगले दस दिनों में वेंडिंग जोन भी बन कर तैयार हो जाएगा।डीएम के द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाने और इसके तहत सोमवार से 40 सफायी कर्मियों की टीम एक वार्ड में भेजने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि नालियों की सफायी की नियमित व्यवस्था करायें और दुकान के सामने अगर नाली जाम हो रही है अथवा अतिक्रमण या प्लास्टिक की सामग्रियाँ पायी जाय तो उसके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई करें और बार-बार ऐसा पाये जाने पर दूकान को सील कर दिया जाय।डीएम के द्वारा सभी टैक्स कलेक्टरों के कार्यों का नियमित रूप से समीक्षा करने ओर खराब प्रदर्शन वाले को सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया गया।डीएम के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को पूरे हाजीपुर शहर का ड्रोन के माध्यम से रिकार्डिंग कराने का निर्देश दिया गया ताकि यह पता चल सके कि कहाँ पर क्या है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोनहारा घाट के आस-पास के क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से जल निकासी कैसे हो, अगर पाईप के द्वारा यह सम्भव है तो इस क्षेत्र का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया जाय। जदुआ-महनार एनएच-22 बी के कार्यपालक अभियंता जो बिहार शरीफ में बैठते है। डीएम ने फोन पर वार्त्ता कर इस सड़क को अगले एक सप्ताह में ठीक करा देने का निर्देश दिया गया।बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं पीएचईडी के कार्यों की भी समीक्षा की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !