समस्तीपुर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अपनी 11 सूत्री मांगो के समर्थन में पंच-सरपंच संघ के तत्वावधान में समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया l अध्यक्षता पंच-सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुंद्रिका सिह, संचालन पंच-सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष शिव सागर महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियो को सुविधा देने के बजाय सरकार द्वारा उनके अधिकारों में कटौती किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य की 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवास करती है और उनके ही मतों से पंच-सरपंच जीतकर आते हैं। गांव-समाज में आदि काल से पंच-सरपंच पंच परमेश्वर के रूप में सम्मानित हैं। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार के द्वारा पंच सरपंच के अधिकारो में कटौती की जा रही है l सुविधा भी नहीं दिया जा रहा है l मानदेय बढ़ाने की घोषणा और नोटिस तमिला करने व चौकीदार की व्यवस्था में छलावा साबित हुई l न्याय सचिव व न्याय मित्र का पद वर्षो से रिक्त है l उन्होंने कहा, 'वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा सहित सभी मांगों को पूरा किया जाए। विभागीय अधिकारी अनाप-शनाप पत्र निर्गत करना बंद करें l वंशावली सरपंच पंचायती राज व्यवस्था के तहत बनाते आ रहे हैं। विभाग तुरंत आदेश निर्गत करें आगे भी बनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत किया जाय l सभी ग्राम कचहरियों में चौकीदार, ग्राम रक्षा दल, भंडारपाल, रात्रि प्रहरी , आदेशपाल, भू-मापक अमीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर को तैनात किया जाय l कार्यक्रम को प्रखंड अध्यक्ष मुंद्रिका सिह, जिला उपाध्यक्ष शिव सागर महतो , उप प्रमुख राजेश कुमार सिह, सरपंच अनिल कुमार राय, शत्रुध्न पासवान , नंदन पासवान , गीता देवी , विभा देवी , किशोरी पासवान , गुड़िया देवी , कमलेश कुमार राय , सुधीर कुमार , राजेश कुमार सिह, रामबाबू ठाकुर , मुखलाल राय, उपेन्द्र नारायण , महावीर कुमार , नंदन पासवान आदि ने सम्बोधित किया l धरना के उपरांत एक 09 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, समस्तीपुर से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम का 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा l