क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रहा हूं -विधायक इस्लाम शाहीन

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक व बिहार विधान सभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज मंगलवार को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 2.2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 04 प्रमुख सड़को का उद्घाटन किया l जिसमे लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाजोपुर चौक से दास टोला जाने वाली 01 किलोमीटर सड़क ,लगभग 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजखंड से आसिनपुर जाने वाली 01 किलोमीटर सड़क, लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित मोहनपुर से खरीदाबाद जाने वाली 01.75 किलोमीटर सड़क तथा लगभग 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित हरपुर एलौथ से लगुनिया रघुकंठ जाने वाली 04 किलोमीटर लम्बी सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर किया


कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हुआ है तथा विकास की मुहिम अनवरत जारी रहेगी । समस्तीपुर को विकास की पटरी पर लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात का साधन किसी भी क्षेत्र के विकास की पटकथा की जननी है। इसी उद्देश्य से उन्होंने सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी। इससे आवागमन में सुविधा मिल रही है । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एकमात्र लक्ष्य और मैं सदैव प्रयत्नशील हूं। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बांकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिससे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास किया हूं l विकास मेरी प्रतिबद्धता है। कहा कि जनता का भाई व बेटा बनकर सदैव उनकी सेवा किया हूँ , कर रहा हूँ और करता रहूंगा। आपने जो जिम्मवारी मुझे सौंपी है उसे मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रतिष्ठापित होकर रहेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया l मौके पर राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद सचिव राकेश यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , पैक्स अध्यक्ष जयशंकर राय, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, समाजसेवी डाo भोला राय, भरत राय, नगर पार्षद शिव शम्भू सिंह , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोo जुम्मन , वरीय राजद नेता सुरेश राय, दीपक यादव , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मोo शाहनवाज हसीब , मोहन मुकुल , जयशंकर राय, संजीव झा, पवन राय,अंकित वर्धन , संदीप सरकार, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव , राजन कुमार झा , संतोष झा , शम्भू झा , गोनू झा , विक्रम झा,सुरेश महतो, मोo कमालुद्दीन, मोo साबिर, मोo निसार अहमद, पप्पू राय, कुणाल कुमार तथा मोo नेहाल सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे l




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !